Here is the Sanskrit anuvad, Hindi anuvad, and English translation of Vibhuti Yoga Chapter 10, Verse 10.16.
Sanskrit
वक्तुमर्हस्यशेषेण दिव्या ह्यात्मविभूतयः । याभिर्विभूतिभिर्लोकानिमांस्त्वं व्याप्य तिष्ठसि ॥ १०.१६ ॥
Hindi
आपको वास्तव में, बिना किसी रिजर्व के, मुझे अपनी दिव्य महिमा के बारे में बताना चाहिए जिसके द्वारा आप इन सभी दुनियाओं में व्याप्त हैं।
English
You should indeed, without reserve, tell me of Your Divine glories by which You exist pervading all these worlds.