Here is the Sanskrit anuvad, Hindi anuvad, and English translation of Vibhuti Yoga Chapter 10, Verse 10.40.
Sanskrit
नान्तोऽस्ति मम दिव्यानां विभूतीनां परन्तप । एष तूद्देशतः प्रोक्तो विभूतेर्विस्तरो मया ॥ १०.४० ॥
Hindi
हे परंतप ! मेरी दिव्य विभूतियों का अन्त नहीं है, मैंने अपनी विभूतियों का विस्तार तो तेरे लिये एक देश से अर्थात् संक्षेप से कहा है |
English
There is no end of my divine qualities, Arjuna. What I have spoken here to thee shows only a small part of my infinity.