Here is the Sanskrit anuvad, Hindi anuvad, and English translation of Ksetra-Ksetrajna-Vibhaga Yoga Chapter 13, Verse 13.24.
Sanskrit
य एवं वेत्ति पुरुषं प्रकृतिं च गुणैः सह । सर्वथा वर्तमानोऽपि न स भूयोऽभिजायते ॥ १३.२४ ॥
Hindi
इस प्रकार पुरुषों को और गुणों के सहित प्रकृति को जो मनुष्य तत्व से जानता है, वह सब प्रकार से कर्तव्य कर्म करता हुआ भी फिर नहीं जन्मता|
English
He who thus knows the Soul and Nature with the qualities, he is never born again regardless of the conditions he lives in.