Here is the Sanskrit anuvad, Hindi anuvad, and English translation of Ksetra-Ksetrajna-Vibhaga Yoga Chapter 13, Verse 13.5.
Sanskrit
ऋषिभिर्बहुधा गीतं छन्दोभिर्विविधैः पृथक् । ब्रह्मसूत्रपदैश्चैव हेतुमद्भिर्विनिश्चितैः ॥ १३.५ ॥
Hindi
ऋषि ने विभिन्न विशिष्ट मंत्रों में कई मायनों में (क्षेत्र और क्षेत्र के ज्ञाता के बारे में) गाया है और तर्क और निर्णय से भरे ब्रह्म के सूचक शब्दों में भी गाया है।
English
RISHIS have sung (about the Field and the Knower-of-the-Field ) in many ways in various distinctive chants and also in the suggestive words indicative of BRAHMAN full of reason and decision.