Here is the Sanskrit anuvad, Hindi anuvad, and English translation of Karma Yoga Chapter 3, Verse 3.24.
Sanskrit
उत्सीदेयुरिमे लोका न कुर्यां कर्म चेदहम् । संकरस्य च कर्ता स्यामुपहन्यामिमाः प्रजाः ॥ ३.२४ ॥
Hindi
इसलिये यदि मैं कर्म न करूँ तो ये सब मनुष्य न नष्ट-भ्रष्ट हो जायँ और मैं संकरताका करनेवाला होऊँ तथा इस समस्त प्रजाको नष्ट करनेवाला बनूँ|
English
These worlds would if I did no do action, I would be the cause of confusion of castes and I would destroy these beings.