Here is the Sanskrit anuvad, Hindi anuvad, and English translation of Jnana-Karma-Sanyasa Yoga Chapter 4, Verse 4.35.
Sanskrit
यज्ज्ञात्वा न पुनर्मोहमेवं यास्यसि पाण्डव । येन भूतान्यशेषेण द्रक्ष्यस्यात्मन्यथो मयि ॥ ४.३५ ॥
Hindi
जिसको जानकर फिर तू इस प्रकार मोहको नहीं प्राप्त होगा तथा हे अर्जुन ! जिस ज्ञानके द्वारा तू सम्पूर्ण भूतोंको नि:शेषभावसे पहले अपनेमें’ और पीछे मुझ सच्चिदानन्दघन परमात्मामें देखेगा|
English
The Lord continued:O Arjuna, through Gyan, you will see all beings within yourself, and thereafter, all beings in Me.